Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कॉमनवेल्थ का रंगारंग आगाज़ आज से

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी आज ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होगी. गोल्ड कोस्ट के कारारा स्टेडियम में खेल कि शुरुआत के समय थियेटर कलाकार खास प्रस्तुति देंगे. इनके साथ विजुअल इफेक्ट का कार्यक्रम भी होगा म्यूजिक और डांस के जरिए ऑस्ट्रेलिया की पारंपरिक और आधुनिक छवि पेश करने की कोशिश की जाएगी जिसके बाद सभी देशों के खिलाड़ियों की परेड के बाद शपथ लेंगे.ये पांचवां मौका है, जब कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये अभी तक का सबसे महंगा कॉमनवेल्थ गेम्स होगा. पूरे इवेंट पर करीब 2 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 100 बिलियन रुपये) खर्चा होगा. ये पहला मौका होगा जब महिलाओं और पुरुषों के बराबर इवेंट्स होंगे. भारतीय समयानुसार ओपनिंग सेरेमनी दोपहर में करीब तीन बजे शुरू होगी (गोल्ड कोस्ट में शाम 7:30 बजे ओपनिंग सेरेमनी का आगाज होगा.

भारत में ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलिकास्ट सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी में इंग्लिश कमेंटरी के साथ होगा. पूरे कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. आगे पढ़ें सुरक्षा के क्या खास इंतजाम होंगे, लड़ाकू विमान और ड्रोन को मार गिराने वाली गन बुधवार से शुरू होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हमेशा तैयार रहेंगी. खेलों के दौरान सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. हालांकि आयोजकों का कहना है कि इन खेलों में किसी तरह के आतंकवादी हमले की कोई खुफिया जानकारी नहीं है. इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

 भारत की ओर से स्टार शटलर पीवी सिंधु फ्लैग बीयरर होंगी. इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 71 देश हिस्सा ले रहे हैं, इन खेलों में 24 प्रतियोगिताएं हैं, जिनमें भारत 15 प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहा है. इसमें आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग ट्रैक, हॉकी, लॉन बॉल्स, पैरा पावरलिफ्टिंग, रिदमिक जिम्नास्टिक्स, निशानेबाजी, स्क्वाश, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती शामिल हैं. भारत ने अभी तक 16 कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया है और उनके नाम 155 गोल्ड मेडल दर्ज हैं.