Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ओल्ड ट्रेफर्ड में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा: वर्ल्ड कप

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल (भारत बनाम न्यूजीलैंड) में बारिश विलन की भूमिका निभा रही है. ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मंगलवार को बारिश से मैच रुकने के बाद अगर आज खेल होता है तो बॉल हरकत करेगी. मैनचेस्टर में बारिश के कारण मौसम ठंडा है. हवा चलती भी है तो विकेट खुलने में वक्त लगेगा क्योंकि पिच कवर से ढकी हुई है. ओल्ड ट्रेफर्ड में जब तक विकेट नहीं खुलेगा तब तक बल्लेबाजी में परेशानी होगी. इस स्थिति में भारत चाहेगा कि न्यूजीलैंड अपने शेष बचे ओवर में बल्लेबाजी करे. इससे टीम इंडिया विकेट का मिजाज भांप सकती है. कुल मिलाकर आज विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा.