अफरीदा ने इस अच्छे कार्य में शामिल होने के लिए हरभजन सिंह का शुक्रिया अदा किया और ट्विटर पर हरभजन के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शांति और मानवता के लिए सभी बाधाओं को तोड़ने औक सभी सीमाओं को पार करने के लिए और सैफ फाउंडेशन का समर्थन करने के लिए शुक्रिया हरभजन सिंह.’

Breaking all barriers,crossing all boundaries for love & peace & humanity. ThankU @harbhajan_singh for supporting @SAFoundationN 

इस बारे में हरभजन ने कहा, ‘लाला (अफरीदी) ने मुझे ये नहीं बताया था कि वह मुझे कहां ले जा रहे हैं, इन्होंने कहा कि हम लंच के लिए जा रहे हैं. लेकिन अब मैं यहां आप सबके बीच आकर बहुत खुश हैं. मुझे आपकी मदद करके खुशी होगी.’

ये पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर ने शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन की मदद की हो. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अफरीदी के फाउंडेशन के लिए अपना साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया था.