Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में भी धोया, सीरीज पर जमाया कब्जा

लंदन। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 52 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। बारिश और मैदान गीला होने के कारण मैच विलंब से शुरू हुआ और इसे 47-47 ओवर को कर दिया गया।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 45.2 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए फिलिप साल्ट ने 54 गेंदों में 60 और जेम्स विंस ने 52 गेंदों में 56 रन बनाए। इनके अलावा लुईस ग्रेगोरी ने 40 व ब्रेडन कर्स ने 31 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हसन अली 5, हारिस रऊफ ने 2,शादाब खान, सऊद शकील और शाहिन अफरीदी ने 1-1 विकेट लिया।

248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 41 ओवर में महज 195 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 56, हसन अली ने 31 रन और शादाब खान ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से लुईस ग्रेगोरी ने 3, जबकि साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन और मैथ्यू पार्किंसन ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट ब्राइडन कार्स को मिला। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.