Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अश्विन ने रचा इतिहास, 45वें टेस्ट में अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

India's Ravichandran Ashwin removes a microphone from his jersey after an interview during a practice session on the eve of their first Twenty20 cricket match against South Africa in Dharmsala, India, Thursday, Oct. 1, 2015. For those wanting to wager on which India bowler will be the star turn in the approaching series against South Africa, a bet on Ashwin would be well advised. The 29-year-old off-spinner has emerged as his team's strike bowler in recent series and is particularly effective on home pitches. (AP Photo /Tsering Topgyal)

हैदराबाद : रविचंद्रन अश्विन अपने 45वें टेस्ट में एक नया रिकोर्ड बना दिया है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 250 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकोर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था, जिन्होंने 48 मैचों में 250 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास

सबसे तेजी से 250 टेस्ट विकेट लेने के मामले में लिली के बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नंबर आता है जिन्होंने 49 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था।

भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 250 टेस्ट विकेट तक पहुंचने का रेकॉर्ड इससे पहले अनिल कुंबले के नाम था। उन्होंने 55वें टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में यह मुकाम हासिल किया था।

अश्विन ने ये रिकोर्ड बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बनाया। यह मैच शुरू होने से पहले अश्विन 44 टेस्ट मैचों में 24.96 की औसत से 248 विकेट लिए थे। अश्विन ने 15वें ओवर में शाकिब-अल-हसन को आउट कर इस मैच में अपना पहला विकेट लिया। इस रिकोर्ड को बनाने के लिए अश्विन को चौथे दिन का इंतजार करना पड़ा। खेल के चौथे दिन अश्विन ने 250वां विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.