Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जियो को टक्कर देगा वोडाफोन का 9 रुपये वाला प्लान, अनलिमिटे़ड कॉल के साथ मिलेगा डेटा भी

भारत की टेलिकॉम कंपनियों ने हाल ही में कई प्लान लॉन्च किए हैं. किसी प्लान में कंपनियों ने अधिक डाटा ऑफर किया है तो किसी ने टैरिफ के मामले में अन्य को टक्कर देने का प्रयास किया है. इसी क्रम में टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए मात्र 9 रुपये का नया प्रीपेड पैक पेश किया. यह अनलिमिटेड वॉयस, एसएमएस और 100 एमबी डेटा के साथ आता है. बता दें कि इस पैक की वैधता सिर्फ एक दिन की है.

वोडाफोन का सबसे सस्ता प्लान

देखा जाए तो वोडाफोन का यह प्लान जियो के 19रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा. साथ में वोडाफोन ने अपने सब्सक्राइबर की छोटी से छोटी सहूलियतों को पूरा करने की भी कोशिश की है.नया पैक वोडाफोन के यूपी ईस्ट सर्कल में उतारा गया है. इसके ज़रिए कंपनी लगभग ऐसे ही फायदे के साथ आने वाले एयरटेल के 9 रुपये वाले पैक को चुनौती देना चाहती है.

पूर्वी यूपी में है सुविधा

9 रुपये के पैक की मदद से पूर्वी उत्तर प्रदेश के वोडाफोन सब्सक्राइबर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा पाएंगे. इसके अलावा 100 एसएमएस भी मुफ्त होंगे. साथ में इस्तेमाल के लिए 100 एमबी डेटा मिलेगा. इस पैक की वैधता एक दिन है. इसका मतलब है कि यूज़र इस पैक के फायदे रीचार्ज के दिन मध्यारात्रि 12 बजे तक पाते रहेंगे. इस सर्कल के सब्सक्राइबर माय वोडाफोन ऐप या पास के रीचार्ज शॉप में जाकर इस पैक को चुन सकते हैं.