दिन प्रतिदिन भारत ऑटोमोबाइल का एक बड़ा बाजार बनता जा रहा है. यहां पर आए दिन देश-विदेश से नई टेक्नोलॉजी की गाड़ियां लॉन्च होती रहती है. आज भारत की ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से उन्हे गाड़िया मुहैया करा रही हैं. इसी क्रम में आने वाले दिनों में कंपनी कुछ ऐसी कॉन्सेप्ट कार लॉन्च करने वाली है, जिनसे नजर नहीं हटती. Suzuki Mighty Deck इनमें से एक है. इस कार को 2015 के टोक्यो मोटर शो में शोकेस किया गया था.
Suzuki Mighty Deck फीचर्स
Suzuki Mighty Deck डिजायन
इस कॉन्सेप्ट कार के हैडलैम्स को एकदम अलग डिजाइन दिया गया है. वहीं, ब्लैक प्लास्टिक बंपर, बोल्ड क्रोम और वुडन स्किड प्लेट हैं.ये 2 डोर वाली 2 सीटर कार है, जो बैक से ओपन है. इसे बंद किया जा सकेगा या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कार की स्टीयरिंग सेमी सर्कल डिजाइन में होगी. वहीं, नेविगेशन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा.
इसके डैशबोर्ड पर भी LED फिट रहेगी, जिसमें टाइम, डेट, टेम्प्रेचर के साथ दूसरी इन्फॉर्मेशन मिलेगी. कार में ब्लैक और सिल्वर कॉम्बिनेशन वाले अलॉय व्हील दिए हैं.