Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मार्केट में धमाल मचाने के लिए सैमसंग लांच करेगा तीन रियर कैमरे वाला गैलेक्सी A7

गैजेट डेस्क : सैमसंग सितंबर में ही भारत में अपना तीन रियर कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। इससे पहले सैमसंग ने तीन रियर कैमरे वाले सैमसंग गैलेक्सी A7 को दक्षिण कोरिया में लांच कर चुका है। खासियतों को देखें तो इसमें 6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और डॉल्बी एटम ऑडियो भी मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी A7 2018 की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A7 2018 में डुअल सिम, एंड्रॉयड ओरियो 8.0 और 6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसके अलावा फोन में ऑक्टकोर 2.2GHz वाला प्रोसेसर है, हालांकि कंपनी ने प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है। गैलेक्सी A7 2018 में 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64GB/128GB की स्टोरेज है जिसे 512 जीबी तक मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 का कैमरा
इस फोन में डुअल तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक लेंस 24 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ANT+, एनएफसी, सैमसंग पे, जीपीएस और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। इसकी कीमत अभी सस्पेंस में ही रखी गई है।