Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीएम मोदी की बायोपिक में मोदी का किरदार निभाएंगे ये सांसद, रोल को लेकर कहीं ये बड़ी बात

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पत्रकार संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित फिल्म में अभिनय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं अब बॉलीवुड में बायोपिक फिल्म के ट्रेंड को देखते हुए पीएम मोदी की जिंदगी पर भी फिल्म बनने जा रही है. फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और कास्टिंग का काम भी शुरू हो चुका है.

परेश रावल निभाएंगे पीएम मोदी की भूमिका

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल बड़े पर्दे पर पीएम मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस रोल पर जब उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. एक बात मैं साफ कर दूं कि मुझसे बेहतर पीएम मोदी का किरदार कोई नहीं निभा सकता. मुझे यकीन है कि आप सबको मेरी परफॉर्मेंस अच्छी लगेगी.’

पहले भी हो चुका है पीएम मोदी कि बायोपिक पर विचार

परेश रावल कई मौकों पर यह जाहिर कर चुके हैं कि वह पीएम मोदी के फैन हैं. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,’मैं उन्हें जीता हूं.’ एक्टर ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और वह उससे काफी खुश हैं. फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी. खबर है कि परेश इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे. बता दें कि इससे पहले एड-फिल्ममेकर लॉयड बपतिस्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बायोपिक बनाने की तैयारियां कर रहे थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया.

मोदी के करीबी हैं परेश

गुजरात के विधानसभा चुनावों में परेश रावल ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में कई जनसभाएं की थीं और वह उनके करीबी भी माने जाते हैं. परेश ने एक सभा में कहा था कि दोनों ही नेता सीधा साफ बोलने वाले हैं, स्वभाव में खरे हैं और भविष्य का आकलन कर फैसला करते हैं.