Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ममता सरकार का ऐलान, हेप्टाथलन क्वीन स्वपना बर्मन को देंगे नौकरी और 10 लाख ईनाम

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की स्‍वप्‍ना बर्मन के एशियाई खेलों में इतिहास रचने पर राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। ममता सरकार ने स्वप्ना को 10 लाख रुपये और नौकरी देने की घोषणा की है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वपना बर्मन की मां के साथ फोन पर बातकर उन्हें बधाई दी। आपको बता दें कि स्वप्ना ने एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में गोल्ड मेडल जीता है। वह ऐसा करने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं।

पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स संघ के सचिव कमल मित्रा ने आईएएनएस से कहा, “राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने आज जलपाईगुड़ी स्थित स्वप्ना के घर का दौरा किया और उनकी मां की मुख्यमंत्री से बात करवाई। मुख्यमंत्री ने स्वप्ना को 10 लाख रुपये का ईनाम और सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। स्वप्ना जब लौट कर आएंगी तब राज्य एथलेटिकस संघ चार सितंबर को उनका सम्मान समारोह आयोजित कराएगी।”

गौरतलब हो कि स्वप्ना ने बुधवार को जाकार्ता में हेप्टाथलान खेल में 6,026 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया था। स्वप्ना ने यह मुकाम काफी परेशानियों और कड़ी मेहनत के बाद पाया है। आपको बता दें कि स्वप्ना के पिता पंचानन बर्मन एक रिक्शा चालक हैं और कुछ दिनों से बीमारी के कारण बिस्तर पर हैं।