Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल का दौरा पड़ने से दैनिक भास्कर के ग्रुप एडिटर कल्पेश याग्निक का निधन

काम करते-करते मौत का आलिंगन बिरले लोग ही कर पाते हैं. इस मामले में दैनिक भास्कर समूह संपादक कल्पेश याग्निक खुशनसीब साबित हुए. गुरुवार को दैनिक भास्कर के इंदौर कार्यालय में काम के दौरान रात करीब साढ़े 10 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. दौरा पड़ने से वह गिर गए और उन्हें गहरी चोटें भी आईं. उन्हे तुरंत बाम्बे हॉस्पिटल में भरती कराया गाया .

हार्ट अटैक से हुई मौत

करीब साढ़े तीन घंटे तक उनका इलाज चला, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. डॉक्टरों के मुताबिक इलाज के दौरान ही उन्हें दिल का दूसरा दौरा पड़ा. रात करीब 2 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार सुबह 11 बजे साकेत नगर स्थित उनके निवास से तिलक नगर मुक्तिधाम जाएगी.

21 जून 1963 को जन्मे कल्पेशजी 1998 से दैनिक भास्कर समूह से जुड़े थे. उनके लिखने में जो धार थी वो बांधे रखती. देश और समाज में चल रहे संवेदनशील मुद्दों पर बेबाक और निष्पक्ष लिखते थे. प्रति शनिवार दैनिक भास्कर के अंक में प्रकाशित होने वाला उनका कॉलम ‘असंभव के विरुद्ध’ देशभर में चर्चित था.