Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चाणक्य बाग़ में नेवी के चीफ कर्मबीर सिंह करेंगे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आगाज

जैसा कि आप जानतें है कल पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, हर जगह इसकी तैयारियां हफ्ते भर पहले से है शुरू हो चुकी थी.

इसी के चलते कई शहरों में जगह जगह योग अभ्यास कराया गया आपको बता दें दिल्ली में पतंजलि की टीम ने नौसेना के अफसरों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया.

कई बड़े अफसर रहे शामिल

इस योग कैम्प में कई बड़े अफसरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और योग की कई सूक्ष्म जानकारियों को ग्रहण किया, और संकल्प लिया की वो रोज योग करेंगे.

इस योग अभ्यास को योगाचार्य दीपक राणा, नीतू सिंह, ज्योति , मनीष और नीरज ने सह आदर्श लोगों को योग अभ्यास कराया.

जानकारी के लिए बता दें योग डे पर दिल्ली चाणक्य बाग़ में कल नेवी के चीफ Admiral कर्मबीर सिंह जी भी उपस्थित रहेंगे.

राजपथ पर भी होगा आयोजन 

इसी के साथ 2015 में पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से लेकर अब तक चार बार कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग शहरों में योग किया, जबकि उनके मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कमान संभाली थी, लेकिन पहली बार ऐसा है जब दिल्ली में लगभग सभी मंत्री एक साथ पीएम मोदी संग योग करते दिखाई देंगे। दिल्ली में योग के सबसे बड़े कार्यक्रम राजपथ और लालकिला पर होने जा रहे हैं।