Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने जीता मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब… पूछा गया था ये सवाल…

ये तो सभी जानतें हैं कि इन दिनों चीन में मिस वर्ल्ड 2017 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया है.  इसमें 118 प्रतिभागी शामिल थे. जिसमे भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीत लिया है…

20 साल की मानुषी हरियाणा से हैं. इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही हैं मिस मेक्सिको और तीसरे नंबर पर रही हैं मिस इंग्लैंड….

इंसान तो इंसान इन दिनों पद्मावती के गाने पर गोरिल्ला भी घूमर डांस दिखाने लगा, वायरल हुआ वीडियो

पूछा गया था ये सवाल 

प्रतियोगिता में मिस इंडिया मानुषी से सवाल पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा तनख्वाह मिलनी चाहिए और क्यों. उनका जवाब था कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है.

मानुषी की शुरुआती पढ़ाई बंगलौर और दिल्ली में हुई. मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन से पढ़ाई की है.

मानुषी पीजीआई एमएस रोहतक से पासआउट हैं मानुषी छिल्लर शुरु से ही पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहीं हैं. मानुषी पेंटिंग और कुचीपुड़ी नृत्य में भी बहुत अच्छी हैं.

बैले डांस उसका पसंदीदा है. इसके अलावा पेट्स और स्टडी से भी बहुत प्यार है, इसलिए हमेशा टॉपर रही. बता दें कि ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा से लेकर डायना हेडन तक अब तक छह भारतीय सुंदरियों को मिस वर्ल्ड का खिताब मिल चुका है.