Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तो इसलिए दिया गया लेखिका गीता मेहता को पद्मश्री,जिसे उन्होंने लेने से किया मना

नई दिल्ली: 25 जनवरी को सरकार की तरफ से एक सूची जारी होती है वो सूची आम नहीं होती है उस सूची में उन महान लोगों के नाम होते है जिन्हें सरकार पद्म श्री अवॉर्ड देगी। उन्हीं सूची में से एक नाम ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन और प्रसिद्ध लेखिका गीता मेहता का भी है। सूची में और भी नाम थे लेकिन सिर्फ एक सही नाम क्यों चर्चा में है। उसका कारण है कि उन्होने इस अवॉर्ड को लेने से मना कर दिया।

पद्मश्री लेने से किया मना

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मेहता को इस सम्मान से नवाजे जाने का ऐलान किया गया था, जिसे लेकर न्यूयॉर्क में रह रहीं इस लेखिका ने कहा कि लोकसभा चुनाव से कुछ ही महीने पहले दिए गए इस सम्मान से गलत संदेश जाएगा। मेहता ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा कि यह कदम सरकार और उनके लिए शर्मिंदगी का सबब बन सकता है। गीता मेहता ने अपने बयान में कहा, ‘मैं इस बात से बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं कि सरकार ने मुझे पद्म श्री जैसे सम्मान के लायक समझा, लेकिन मुझे बहुत ही अफसोस के साथ इसे लेने से मना करना पड़ रहा है। देश में आम चुनाव नजदीक हैं और अवॉर्ड की टाइमिंग से समाज में गलत संदेश जाएगा, जो मेरे और सरकार दोनों के लिए शर्मिंदगी की बात होगी। इसका मुझे हमेशा अफसोस रहेगा।

पहले हो चुकी है पीएम से मुलाक़ात

बता दें कि कुछ महीने पहले गीता और उनके पति सोनी मेहता ने कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। करीब डेढ़ घंटे चली इस मुलाकात को लोकसभा चुनाव से पहले नवीन पटनायक को बीजेपी के करीब लाने की कोशिश की तरह देखा गया था।इसको लेकर सोशल मीडिया पर सरकार खूब ट्रोल हो रही है।

सोशल मीडिया ने बतायी ये वजह

इस पूरे प्रकरण को लेकर हैदर रिज़वी ने अपनी फेसबुक वाल पर इसका कारन बताया की क्यों गीता मेहता को मोदी सरकार ने पद्मश्री के लिए चुना| उन्होंने अपनी वाल पर लिखा है कि…

क्यूँकि गीता मेहता के मियाँ 
सोनी मेहता 
Knopf Doubleday Publishing Group के चेयरमैन हैं, 
जो सिर्फ़ ओबामा और बुश जैसे दिग्गजों की 
किताबें और जीवनियाँ ही छापते हैं…
बाक़ी आप लोग ख़ुद समझदार हैं…

देखें हैदर रिज़वी की वाल