Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रेगनेंसी में आप भी जरुर खाए टमाटर, बच्चे के साथ आप भी रहतीं हैं एनर्जी से भरपूर

प्रेग्नेंसी में महिलाएं जितनी संतुलित आहार खाएंगी, उतना ही गर्भ में पल रहे बच्चे का अच्छा विकास होगा। ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान अंडे का सेवन एक बेहतर विकल्प है।

यह मां को स्वस्थ रखने के साथ-साथ भ्रूण के विकास में भी बहुत फायदेमंद है। टमाटर में कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन सी जैसे जरूरी तत्व होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत साथ-साथ शिशु को पोषण भी देते हैं।

चलिए, जानते हैं कि गर्भावस्था में टमाटर खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं और इसका सेवन कैसे करना चाहिए।

प्रेग्नेंसी में क्यों खाना चाहिए टमाटर?

गर्भावस्था के दौरान टमाटर खाने से मां और शिशु दोनों स्वस्थ रहते हैं। इसमें फोलिक एसिड, विटामिन्स और कैल्शियम जैसे गुण होते हैं, जो गर्भ में पल रहे भ्रूण का विकास सही तरीके से करते हैं। साथ ही इससे महिलाएं प्रेग्नेंसी में होने वाली समस्याओं से भी बची रहती हैं। इसके अलावा टमाटर खाने से शरीर में लाइकोपीन और आयरन की कमी भी पूरी हो जाती है।

प्रेग्नेंसी में कैसे खाएं टमाटर?

टमाटर खाने से कोई नुक्सान है लेकिन फिर भी अपनी सेहत और इच्छाअनुसार ही अपनी डाइट में लें। आप इसे सलाद, सब्जी, सूप या जूस के रूप में ले सकती हैं। यह शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने में भी मदद करता है।आइये जानतें हैं  गर्भावस्था में टमाटर खाने के फायदे…

शरीर को देता है एनर्जी

थकान और सुस्ती जैसे लक्षण प्रेग्नेंसी में आम दिखाई देते हैं  लेकिन टमाटर खाने से शरीर में दिनभर एनर्जी बनी रहती है। इसमें पर्याप्त मात्रा में कैलोरी होती है इसलिए टमाटर खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है। आप सुबह नाश्ते में टमाटर का सूप या जूस का ले सकती हैं।

भ्रूण का विकास

टमाटर में बहुत सारे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जिससे भ्रूण का विकास अच्छी तरह से होता है। एक टमाटर में रोजाना का 40 प्रतिशत आरडीए होता है जोकि गर्भावस्था में फायदेमंद है। ऐसे में इस दौरान एक निश्चित मात्रा में टमाटर का सेवन जरूर करें।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

टमाटर में लाइकोपीन नामक तत्व होता हैं, जोकि एक एंटीऑक्सीडेंट है। यह एंटीऑक्सीडेंट गर्भ में पल रहे शिशु को वायरल इंफेक्शन के खतरे से बचाता है।