Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में गरीबों नें घेरा डूडा, कहा-यहीं रहेंगे…

लखनऊ के पारा क्षेत्र में रह रहे सैकड़ों गरीबों को नाम दर्ज कर लोगों से २ साल पहले आश्वाशन देकर मकान खाली करा लिया गया ये कहकर कि इसपर मल्टीस्टोरी बनाकर आप लोगों के साथ ही औरों को भी दिया जायेगा, परन्तु मकान बन जाने के बावजूद उन्हें दिया नहीं जा रहा है, इतना ही नहीं बल्कि डूडा के अधिकारियों से मिलने पर कहते हैं कि पांच लाख लाओ तो मकान दिला दें.

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में तक़रीबन साल भर से शाशन प्रशाशन से गुहार लगाते रहे अब मजबूरन आज सैकड़ों लोगों नें आज 18 जुलाई को डूडा आफिस में डेरा डाल दिया.

पारा महिला ब्रिगेड अध्यक्ष इन्द्रा गौतम नें कहा कि अब यहीं रहेंगे मकान नहीं दिया है तो कहाँ जाएँ ? सांसद श्री राजनाथ सिंह के लिखने के बावजूद अधिकारी सुनने को तैयार नहीं सिर्फ घूस की मांग करते रहते हैं, कहते हैं बिना घूस के नहीं मिलेगा.

पार्टी ने दिया सहयोग

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय सिंह नें कहा कि आज डेरा डाला गया है आर पार के संघर्ष के लिए, पार्टी नें जनहित में तमाम काम बिजली, पानी, सड़क, मकान दिला कर करती रही है और समाज के अंतिम आदमी के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर सहयोग किया है और करती रहेगी.

समाज के अंतिम आदमी के न्याय की लड़ाई लड़ने वाले लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक प्रताप चन्द्रा नें कहा कि ये जायज संघर्ष है जिसमें हम पूरी तरह से साथ हैं और गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे चाहे इसके लिए अदालत का दरवाजा क्यूँ न खटखटाना पड़े.

शासन और प्रशासन का रवैया समाज के अंतिम आदमी के लिए सकारात्मक नहीं है जो न सिर्फ लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है बल्कि गरीबों के भेदभाव भी है जो कम से कम राज्य तो नहीं कर सकता है लेकिन अफसोसजनक है कि गरीबों के लिए बने मकान गरीबों को ही नहीं मिल रहे हैं, उन्हें डेरा डालना पड़ रहा है.

विदित हो कि राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें पांच साल पहले भी मान्यवर काशीराम गरीब कालोनी में बिजली और पानी के लिए महीनों सड़क से अदालत तक संघर्ष करती रही, अंततः फलस्वरूप हजारों लोगों को बुनियादी सुविधा बिजली और पानी मिला, इसी तरह ये संघर्ष भी सफल होने का पार्टी को यकीन है.