Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

दिल्ली की हवा में दीवाली के बाद से ही स्मॉग नाम का ज़हर घुल गया है, जिसने न सिर्फ पॉल्यूशन कंट्रोल एजेंसियों बल्कि सरकार के भी होश उड़ा दिए हैं।फिलहाल अालम यह है कि दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर बन गया है, जिसकी अाबाेहवा इंसानाें के साथ-साथ पक्षियाें व जानवराें के लिए भी खतरनाक हाे गई है।

अमरीकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के मुताबिक, भारत की राजधानी स्मॉग नाम के जहर से घुट रही है, इसके कुछ शहराें में हवा का मापदंड सामान्य से पांच गुना अधिक पाया गया है।
दिल्ली में अमरीकी दूतावास द्धारा लिए गए अांकड़ाें के तहत, शहर में वायु की गुणवता सोमवार को 500 के “खतरनाक” के स्तर पर पाई गई। 
Image result for दिल्ली स्मॉग
4000 लोगों की गई थी जान वहीं, माना जा रहा है कि दिल्ली की स्मॉग वर्ष 1952 के लंदन के कुख्यात ‘ग्रेट स्मॉग’ की याद दिलाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली के हालात वैसे हैं, जैसे लंदन में 1952 के ‘ग्रेट स्मॉग’ के दौरान थे। इस दाैरान ‘ग्रेट स्मॉग’ से करीब 4,000 लोगों की असामयिक मौत हो गई थी। तब एसओ2 का स्तर काफी उंचा होने के साथ-साथ औसत पीएम स्तर करीब 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.