Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

12वें भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2017 के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू

 

भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह ‘12वां भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2017’ का आयोजन 19 नवंबर को मुंबई में किया जायेगा। इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए भोजपुरी फिल्‍म अवार्डस कमेटी के अध्‍यक्ष विनोद गुप्‍ता ने बताया कि पिछले 11 सालों से ‘भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड’ के जरिए हमने इंडस्‍ट्री में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान देने वालों कलाकारों और फिल्‍म मेकरों को सम्‍मानित किया है।

ताकि भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री से जुड़े लोगों को प्रोत्‍साहन मिले और वे ऐसे ही बेहतरीन फिल्‍मों का निर्माण कर इंडस्‍ट्री को और आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाते रहें।

किया जा रहा है 11 सालों से आयोजन 

उन्‍होंने कहा कि इस अवार्ड समारोह का आयोजन हम पिछले ग्‍यारह सालों से कर रहे हैं। अब ये बारहवां साल है, जब एक बार फिर रंगारंग शाम के बीच इंडस्‍ट्री के कलाकारों और फिल्‍म मेकरों को ‘12वां भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2017’ में सम्‍मानित किया जायेगा। इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें उन्‍हीं फिल्मों का सेलेक्‍शन किया जायेगा, जिसका निर्माण एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 के बीच हुआ है।

टैलेंट का मंच 

वहीं, अवार्ड समारोह के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया कि ‘12वां भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2017’बेस्‍ट पब्लिसिटी डिजाइनर, बेस्‍ट आर्ट डायरेक्‍शन, बेस्‍ट एक्‍शन, बेस्‍ट एडिटिंग, बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफर, बेस्‍ट स्‍टोरी, बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले, बेस्‍ट डायलॉग,बेस्‍ट लिरिक्‍स, बेस्‍ट फीमेल सिंगर, बेस्‍ट मेल सिंगर, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, बेस्‍ट म्‍यूजिक, बेस्‍ट कोरियोग्राफर, बेस्‍ट कॉमेडी, बेस्‍ट आईटम गर्ल, स्‍पेश अवार्ड, बेस्‍ट सपोर्टिंग फीमेल, बेस्‍ट सपोर्टिंग मेल, बेस्‍ट विलेन, बेस्‍ट फिल्‍म ऑन सोशल इश्‍यू, बेस्‍ट पॉपुलर एक्‍ट्रेस, बेस्‍ट पॉपुलर एक्‍टर, बेस्‍ट एक्‍टर फीमेल और बेस्‍ट एक्‍टर मेल कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन शुरू है।  

बताते चलें कि 12 वें फिल्म फेयर अवार्ड में डिजीटल तकनीक वाले उपकरणों की व्यवस्था होगी, ताकि किसी भी तरह से लोगों को इस आयोजन में समस्या ना हो सके। माना जा रहा है की इस तरह के आयोजन के पीछे फिल्मों में काम कर रहे कलाकारों को प्रेरणा देने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए किया जाता है, ताकि वो अपनी आने वाली फिल्मों मे और अच्छा काम कर सके और दर्शकों को इंटरटेन कर सकें।