Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

EXIT POLL:आज तक के सर्वे में बीजेपी इन राज्यों में क्लीन स्वीप करती दिख रही

नई दिल्ली|

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इस बार आजतक/एक्सिस माई इंडिया ने देश का सबसे बड़ा एग्जिट पोल किया है. इस बार खास नज़र मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर भी हैं. एग्जिट पोल में तीनों राज्यों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस ने तीनों ही राज्यों में बीजेपी को मात दी थी. इन राज्यों में कुल 29 (MP), छत्तीसगढ़ (14), राजस्थान (25) लोकसभा सीटें हैं.

तीनों राज्यों में BJP का क्लीन स्वीप

  • तीनों राज्यों की कुल 65 सीटों में से बीजेपी को कम से कम 56, ज्यादा से ज्यादा 61 सीटें मिल रही है.  तो वहीं कांग्रेस को 65 सीटों में से कम से कम 4, ज्यादा से ज्यादा 9 सीटें मिल रही हैं. आपको बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में साध्वी प्रज्ञा, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं.

राजस्थान में BJP का दिखेगा दम

  • राजस्थान में बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है. यहां की कुल 25 सीटों में 23-25 सीटों BJP तो वहीं कांग्रेस 0-2 पर अटक सकती है. 

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का भारी बहुमत

  • छत्तीसगढ़ की 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. BJP को राज्य में 7-8, कांग्रेस को तीन से चार सीटें मिलती दिख रही हैं.

मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल

  • आजतक/एक्सिस माइ इंडिया के अनुसार BJP को मध्य प्रदेश में 26 से 28 सीटें मिल सकती हैं. तो वहीं कांग्रेस सिर्फ 1 से 3 सीटों पर सिमट सकती है. बता दें कि 2014 में भी बीजेपी को यहां पर 27 सीटें मिली थीं, तो वहीं कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी.

सोर्स:आजतक