Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

5,390 रुपये में लॉन्च हुआ यह 4G स्मार्टफोन

itel-mobile-reuचाइनीज कंपनी शाओमी के भारतीय बाजार में आने के बाद से सस्ते स्मार्टफोन बनाने की होड़ मची है। इसी बीच आईटेल itel मोबाइल ने अपना नया स्मार्टफोन Wish A21 को बाजार में उतार दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने दो अन्य स्मार्टफोन it1518 और it1520 को भी लॉन्च किया है। ये सभी फोन 4जी VOLTE सपोर्टेबल हैं।
  
विश ए21  की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और 1.3 GHz का  क्वॉडकोर प्रोसेसर है। फोन  में 4.5 इंच की FWVGA डिस्प्ले, 2,000 mAh की बैटरी, फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डुअल व्हाट्सऐप, डुअल इंस्टाग्राम और डुअल फेसबुक चलाने की सुविधा है। इसके अलावा फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डर, फाइल शेयरिंग के लिए पहले से इंस्टॉल्ड Xender, ब्लूटूथ  4.0,  वाई-फाई और जीपीएस है। फोन  ग्रे, शैंपेन और कॉफी कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।

आईटेल विश ए21 की कीमत 5,390 रुपये है। फोन के साथ यूजर्स को बॉक्स में चार्जर, हेडफोन, 3 लेयर स्क्रीन फिल्म, डाटा केबल और बैक कवर मिलेंगे। सेल्फी प्रो सीरिज के it1518 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो और 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है। फोन की कीमत 7,490 रुपये है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.