Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विराट कोहली ने की 100 करोड़ से ज़्यादा की डील

ADELAIDE, AUSTRALIA - FEBRUARY 15:  Virat Kohli of India thanks fans after their win during the 2015 ICC Cricket World Cup match between India and Pakistan at Adelaide Oval on February 15, 2015 in Adelaide, Australia.  (Photo by Michael Dodge-IDI/IDI via Getty Images)

नई दिल्ली: कप्तान कोहली ऐसे पहले भारतीय बन गए है जिन्हें किसी एक ब्रांड की 100 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा की डील की है. विराट ने यह डील लाइफस्टाइल ब्रैंड प्यूमा से की है, इन्होंने इस ब्रांड के साथ आठ सालो की डील साइन की है. 

बताया जा रहा है कि विराट ने लाइफस्टाइल ब्रैंड प्यूमा से 110 करोड़ रुपये में डील को फाइनल किया है. वही इस डील के बाद अब  कोहली  जमैका के सुपरस्टार धावकों उसैन बोल्ट और असाफा पॉवेल व फुटबॉलर थीरी हेनरी और ऑलिवर गिराउड व अन्य बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

बता दे की कोहली अब इस जर्मन कंपनी के साथ खेल और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेंगे, इसके साथ ही यह कंपनी कोहली को हर साल 12 से 14 करोड़ रुपए देगी. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस कंपनी के साथ पहले भी कई बड़े नाम जुड़ चुके है. वही इस मुद्दे पर विराट ने कहां कि मुझे इस कंपनी के साथ जुड़ काफी अच्छा लगा है, विराट से पहले सचिन  तेंडुलकर और महेंद्र सिंह धोनी 100 करोड़ रुपए की डील कर चुके है लेकिन उन्होंने वह डील किसी कंपनी के लिए नहीं बल्कि मल्टीपल एजेंसियों के लिए की थी 

Leave a Reply

Your email address will not be published.