Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भूकंप के झटकों ने दहला दिया दिल्ली-हरियाणा

2016_1image_12_53_41759200020000822_earthquake-ll_57ef7d904aeecनई दिल्ली : राजधानी नई दिल्ली और हरियाणा के रोहतक और आसपास के इलाके में आज तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए जाने का मामला सामने आया है. इस भूकंप से दोनों जगह लोग सहम गए. यह भूकंप सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में 22 किलोमीटर गहराई पर था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई है. फिलहाल इससे कोई नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को तड़के जब दिल्ली और इससे सटे इलाकों में लोग गहरी नींद में थे, तब अचानक लगे झटकों ने उन्हें चौंका दिया. हरियाणा के रोहतक जिले में आए भूकंप ने आसपास के इलाकों को हिला दिया. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 थी और इसका केंद्र रोहतक जिले के खरखोदा नामक स्थान पर 22 किलोमीटर गहराई में था. मिली जानकारी के अनुसार यूपी के शामली, हरियाणा के जींद और रोहतक के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी झटके महसूस किए गए हैं.

हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के झटके लगने पर जागे लोग दहशत से घबरा गए. लोग घरों से बाहर निकल आए. कुछ लोगों ने तुरंत सोशल मीडिया पर इस भूकंप के बारे में पुष्टि करनी चाही, तो कुछ ने अपने अनुभव बांटे. फ़िलहाल भूकंप के बारे में विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.