Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बड़ीखबर: कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ पर बंदूक तानने वाले कांस्टेबल के खिलाफ FIR हुई दर्ज

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ पर बंदूक ताने देने वाले कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसआईटी मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि ये घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुई, जब कमल नाथ दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे।
इस दौरान पास मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को दबोच लिया, लेकिन घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया था।  बता दें कि कमलनाथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी के प्रोग्राम में शामिल होने दिल्ली रवाना हो रहे थे। कांस्टेबल के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे एसपी ने वहीं सस्पेंड कर दिया था।

छिंदवाड़ा के एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि ‘एयरपोर्ट पर एक पुलिसकर्मी ने कांग्रेस सांसद पर बंदूक तानी। पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।’