Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अभी अभी : रविशंकर ने बताया, कहा- फेसबुक को फ्री बेसिक प्लेटफार्म की नहीं दी इजाजत

केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि जब वह संचार मंत्री थे तो उन्होंने फेसबुक को फ्री बेसिक प्लेटफार्म को इजाजत देने से इनकार कर दिया था।
यहां डिजिटल इंडिया सम्मेलन में प्रसाद ने कहा, ‘इंटरनेट तक पहुंच के अधिकार से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए जब फेसबुक भारत में फ्री बेसिक के आइडिया के साथ आया तो मैंने इसकी पड़ताल की। तब मैं संचार मंत्री था। मैंने पाया कि यह तभी फ्री होता, जब आप उसके मार्फत इसमें घुसते। भारत का मानना है कि इंटरनेट के लिए सिर्फ एक ही प्रवेश द्वार नहीं होना चाहिए। इसलिए मैंने इसकी इजाजत नहीं दी।’
उन्होंने कहा, ‘यह अमेरिका को तय करना है कि नेट न्यूट्रैलिटी पर उनका रुख क्या है लेकिन पहले ही दिन से हमारा रुख साफ है, इंटरनेट तक पहुंच के अधिकार में कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता।’