Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टीम इंडिया में वापसी के साथ 70 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे पार्थिव पटेल

नई दिल्ली:पार्थिव पटेल की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें टीम के मौजूदा विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक साहा को जांघ में चोट के कारण आराम दिया गया है।patel

– भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच 26 नवंबर से मोहाली में खेला जाएगा।

– बता दें कि 70 साल में पहली बार किसी भारतीय ने इतने अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। इससे पहले 1946 में सीके नायडू समेत 4 खिलाड़ियों ने 10 साल बाद वापसी की थी।

– पार्थिव ने2002 में जब टेस्ट में डेब्यू किया था तब उनकी उम्र 17 साल थी। वे सबसे युवा विकेटकीपर थे।

– पर अब वे 31 साल के हैं। टीम के तीसरे सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं।

– अब टीम में उनसे ज्यादा उम्र वाले सिर्फ दो खिलाड़ी अमित मिश्रा (34 साल) और मुरली विजय (32 साल) हैं।

– पार्थिव ने जब टेस्ट में डेब्यू किया, उस वक्त मौजूदा टीम का एक भी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं था।

– मौजूदा कप्तान कोहली ने भी पार्थिव के डेब्यू के 9 साल बाद पहला टेस्ट खेला।

– उनका आखिरी टेस्ट भी श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2008 में रहा था। 31 अगस्त, 2011 को पार्थिव ने आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

– पार्थिव IPL में मुंबई इंडियंस टीम के रेग्युलर विकेटकीपर हैं। वहीं, वो गुजरात के लिए भी लगातार घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.