Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कैसे बनाये रेस्टोरेंट स्टाइल कुरकुरे फ्रेंच फ्राइज

सर्दियों के मौसम में चटपटा खाने की बहुत इच्छा होती है, आज इसी सिलसिले में सीखेंगे रेस्टुरेंट स्टाइल कुरकुरे फ्रेंच फ्राइज कैसे बनाये | recipe-make-french-fries-crunchy

सामग्री 

बड़े आलू,  तेल,  2 चुटकी पिसी काली मिर्च,  1/4 छोटी चम्मच चाट मसाला, एक कटोरी टोमेटो सॉस

विधि 

फ्रेंच फ्राइज  बनाने के लिए हम ऐसे आलूओं को चुनते है जिनका छिलका  पतला हो क्योंकि ऐसे आलू तलते वक़्त कुरकुरे बनेते है.सबसे पहले आलूओं को छीलकर लंबे पतले काट लें, अब एक बर्तन में नमक डालकर पानी को अच्छी तरह उबलें और कटे आलू को इसमें 4-5 मिनट तक उबालें.आलूओं को थोड़ी देर ठंडा होने दें और कपडे से अच्छी तरह पोंछ लें,और इन्हे फ्रिज में1/2 घंटे के लिए ठंडा होने के लिए रख दें,

दरअसल ऐसा करने से फ्रेंच फ्राइज बहुत करारे बनते है. आधे घंटे बाद फ्रिज़ से आलू निकाले और रूम तापमान पर आने के बाद ,आलूँ को माध्यम आंच पर तेल गरम कर छोड़े,आलूँ को अच्छे से तले ,और तले हुए आलूँ को प्लेट पर निकाल कर ऊपर से चाट मसाला छिड़के | फ्रेंच फ्राइज को टमाटर की सॉस के साथ गरमागरम परोसे | 

Leave a Reply

Your email address will not be published.