Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अब जियो फोन में भी चलेगा WhatsApp, अपनाएं ये तरीका

नई दिल्ली : रिलायंस जियो का 4G फीचर फोन यूजर्स के हाथों में आ चुका है। जियो के इस फोन में वॉट्सऐप तो नहीं है, लेकिन एक ट्रिक की मदद से इस पर भी इंस्टाल कर सकते हैं।  ये ट्रिक इन दिनों YouTube पर वायरल हो रही है। यानी अगर आपके पास भी जियो फोन है तो इस पर वॉट्सऐप ओपन किया जा सकता है।

क्या है ट्रिक…

– अपने जियो फोन के ब्राउजर में www.browserling.com ओपन करें। इस वेबसाइट में 5 तरह के ब्राउजर दिए हैं। आप क्रोम को सेलेक्ट करें। 
– अब वेबसाइट में दिए गए एड्रेस बार में web.whatsapp.com ओपन करें। अब जो QR कोड नजर आएगा उसे 3 नवंबर के बटन से जूम कर लें। 
– अब आप जिस स्मार्टफोन में वॉट्सऐप चला रहे हैं उससे जियो फोन में दिख रहे QR कोड को स्कैन कर लें। फोन में वॉट्सऐप ओपन हो जाएगा। 
– आपके जियो फोन में वॉट्सऐप चब तक ओपन रहेगा, जब तक उसे लॉग आउट नहीं किया जाता।