Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जनसमस्याओं की हीलाहवाली में मुख्यमंत्री सख्त

योगी ने शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने और गलत आख्या लगाए जाने को गंभीरता से लिया है। योगी ने अफसरों से सख्त लहजे में कहा है कि विवादों के निपटारे में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मौके पर अफसर जाएं। दोनों पक्षों को सुनें और मामले का निपटारा कराएं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि शिकायतों का बैठे-बिठाए निपटारा करा दिया जा रहा है। जिसके चलते विवाद बढ़ रहे हैं। खानापूरी करने वाले अफसर सावधान हो जाएं। ऐसे लोग बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री ने गांवों में नवंबर से जनवरी तक चौपाल लगाने को कहा और निर्देश दिए कि गांव के मानिंदों के साथ बैठकर विवादों का निस्तारण कराएं।

बनारस दौरे पर आए सीएम योगी गुरुवार सर्किट हाउस में वाराणसी मंडल से जुड़े चार जिलों के डीएम-एसएसपी के साथ बैठक कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए। कहा कि केवल कागजों पर ही योजनाओं का आंकड़ा न प्रस्तुत किया जाए।

मुख्यमंत्री ने जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा है। कहा कि गांव की शिकायतें ग्राम स्तर पर तहसील की शिकायत तहसील स्तर एवं जिले की समस्याएं जनपद स्तर पर निस्तारित की जाएं। उन्होंने कहा कि अक्सर गांव की शिकायतें जिलाधिकारी के पास पहुंच रही हैं। जबकि छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण गांव में ही बैठकर किया जा सकता है। इसके लिए मातहतों को निर्देश दें और रोजाना मॉनिटरिंग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में खानापूरी होने पर अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने शिकायतों के निस्तारण के लिए नवंबर, दिसंबर एवं जनवरी माह में ग्राम स्तर पर चौपाल आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रत्येक महीने 14000 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल लगाए जाएंगे