Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह 24 अप्रैल को पानीपत में

गुरु तेग बहादुर सिंह देश की सांझा धरोहर, गुरु जी के जीवन संघर्ष पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी
सिरसा, 15 अप्रैल।
श्री गुरु तेग बहादुर का 400 वां प्रकाश पर्व 24 अप्रैल को पानीपत में धूमधाम से मनाया जाएगा और एक बड़ा भव्य आयोजन किया जा रहा है। भव्य समारोह में सिरसा सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग भाग लेंगे। समारोह का उद्देश्य युवा पीढ़ी को यह बताने का प्रयास है कि गुरु गोविंद सिंह जैसे बलिदानी हमारे देश की सांझा सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म की रक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था जिसकी वजह से वह हिंद की चादर कहलाए। श्री गुरु तेग बहादुर सिंह ने अपने युग के शासन वर्ग की नृशंस एवं मानवता विरोधी नीतियों को कुचलने के लिए बलिदान दिया था, इसलिए वे समाज के सभी वर्गों में पूजनीय हैं। पानीपत में समारोह स्थल पर गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और संघर्ष पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई है। वहां पर रागी जत्थे और साध संगत भी जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि यह सभी का सांझा समारोह है और सभी वर्गों को इस समारोह में सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सिरसा से समारोह में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए साध संगत को ले जाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी