Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हर घर तिरंगा फहराने के लिये 2 करोड़ झंडे खरीदेगी योगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 02 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज खरीदेगी। सरकार ने मध्यम एवं लघु उद्योग (एमएसएमई) विभाग को दो करोड़ राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए धनराशि की व्यवस्था करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुयी मंत्रिपरिषद की बैठक में एमएसएमई विभाग द्वारा दो करोड़ तिरंगा झंडा खरीदने के लिये धनराशि उपलब्ध कराने के बारे में पंचायतीराज विभाग एवं नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसके तहत, 11 से 17 अगस्त, तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में लगभग 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से 02 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज एमएसएमई विभाग से क्रय किये जाएंगे। शेष लगभग 2.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, स्वयंसेवी संगठनों एवं निजी सिलाई केन्द्रों से क्रय किये जाने हैं।