Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

YES बैंक के खाताधारक अ‍ब किसी भी एटीएम से निकाल सकेंगे पैसा

 

नई दिल्‍ली/मुंबई। पिछले दो दिनों से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइंस के बाद परेशान यस बैंक के खाताधारकों के लिए राहत भरी खबर है। यस बैंक की ओर से देर रात एक ट्वीट करके यह कहा है कि ग्राहक अब किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। बैंक ने खाताधारकों के धर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब यस बैंक के खाताधरक एटीएम कार्ड के जरिए वे अन्य बैंकों के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। गौरतलब है कि बैंक ने ये सुविधा पहले वापस ले ली थी। गौरतलब है कि आरबीआई ने खाताधारकों को एक माह में 50 हजार रुपये के निकासी की पाबंदी लगा रखी है।

उल्‍लेखनीय है कि यस बैंक आर्थिक संकट से जूझ रहा है और आरबीआई इसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसी के तहत एसबीआाई चेयरमैन ने बैंक के 49 फीसदी शेयर खरीदने की घोषणा की और 2450 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान भी बताया है। चेयरमैन रजनीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यस बैंक के खाताधारकों का पैसा बिलकुल सेफ है। उन्‍होंने बैंक के कर्मचारियों को भी कहा कि उनकी नौकरी सुरक्षित है, लेनिक, इस वर्ष उन्‍हें इन्क्रीमेंट को भूल जाना चाहिए। एसबीआई ने इस प्लान पर काम शुरू भी कर दिया है।