Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

XIAOMI MI 5X स्मार्टफोन के नए वेरियंट को किया लांच

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज अपना नया Xiaomi Mi 5X स्मार्टफोन के नए वेरियंट को लांच किया है. जिसमे अब कंपनी ने चीन में 4GB रैम के साथ शाओमी Mi 5X का 32GB वेरिएंट कम कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इससे पहले Xiaomi Mi 5X स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया था. 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत कंपनी ने 14,285 रूपए रखी है.

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Xiaomi Mi 5X स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिए जाने के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रिनो 506 GPU , लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम और लेटेस्ट यूजर इंटरफेस MIUI 9 दिया गया है. मेमोरी में इसमें 4GB रेम व 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.

फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल के साथ डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080mAh की बैटरी दिए जाने के साथ 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS, AGS/GLONASS, 3.5मिमी ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट आदि कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.