Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चुनाव चिन्हों का किया लिखित बहिष्कार, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने…

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने अपने रिटर्निग अफसरों को पत्र लिखकर चुनाव चिन्ह का बहिष्कार किया जिसमें लिखा “महोदय, मै विधानसभा चुनाव हेतु सफल प्रत्याशी हूं. मैं अपने क्षेत्र में जनिहत में लगातार काम करता हूं जिससे लोग मेरे चेहरे को जानते और पहचानते हैं. चुनाव चिन्ह वोटर को अपने प्रत्याशी को पहचान कर वोट देने की सुविधा मात्र है. 

अब EVM पर नाम के साथ साथ प्रत्याशी की फोटो लगेगी जिससे वोटर मुझे पहचान कर वोट दे लेंगे, लिहाजा मुझे अब किसी अन्य चुनाव चिन्ह की जरूरत नहीं है, इसीलिए नामांकन फार्म में कोई चुनाव चिन्ह न भरकर मेरी फोटो ही भरा था, वैसे भी वयस्क मताधिकार का मतलब ही होता है कि वोटर अपने प्रत्याशी को पहचानकर ही वोट डाले, मै नहीं चाहता कि जो मुझे नहीं जानता और न पहचानता हो वो मुझे वोट करे.

चुनाव- चिन्ह की उपयोगिता अशिक्षित वोटरों को अपने प्रत्याशी को पहचान कराने हेतु होती है और ये हमारी नितांत व्यक्तिगत इच्छा और अधिकार है कि वो सुविधा ले या न लें, इसीलिए हमारी पार्टी ने कोई चुनाव चिन्ह आरक्षित नहीं कराया है, अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे कोई चुनाव चिन्ह न दिया जाए, मेरी फोटो ही मेरा चुनाव चिन्ह है यही हम प्रचार भी करते हैं