Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गांव नाथूसरी कलां के पशु चिकित्सालय में लगाया महिला जागृति शिविर

सिरसा

रामनवमी के पावन पर्व पर उपनिदेशक पशुपालन एवं डेयरी विभाग सिरसा डा.
विद्याधर बंसल के मार्गदर्शन व पशु चिकित्सक नाथुसरी डा. रोहित, उपमण्डल अधिकारी डा. राकेश निम्बरिया के
दिशानिर्देशानुसार राजकीय पशु चिकित्सालय नाथुसरी कलां में महिला जागृति शिविर लगाया गया। शिविर खंड
विस्तार अधिकारी बलराज के नेतृत्व में लगाया गया। शिविर में विनोद सोनी ने अनेक विभागीय योजनाओं के बारे


में महिलाओं को जानकारी दी। विशेषकर मुंहखुर, गलघोटू, टीकाकरण, ब्रूसलोसिस का हालिया टीकाकरण, कृत्रिम
गर्भाधान, ऋण की विभिन्न योजनाएं, पशु बीमा व पशुओं में पाई जाने वाली थनैला, रिपीटर, चिंचड़ी बुखार, दस्त
किटोसिल जैसी बिमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। खण्ड विस्तार अधिकारी बलराज
ने भगवान राम के जन्मदिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी महिलाओं से अपने पशुओं की बिमारियों
का इलाज व कृत्रिम गर्भाधान पशु अस्पताल में ही करवाने की आह्वान किया। इस दौरान महिलाओं ने काफी प्रश्न
भी पूछे, जिनका अधिकारियों द्वारा उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया। रामप्रसाद ने सभी
प्रतिभागियों का शिविर में आने के लिए धन्यवाद किया। इस शिविर में सोमती, सविता, राजबाला, मनोहरी देवी,
सरबती, ममता, सीता देवी, सरोज उपस्थित रहीं।