Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्वर्णकार संघ जिला सिरसा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

सिरसा

स्वर्णकार संघ की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जिला प्रधान प्रभु
दयाल सोनी की अध्यक्षता में गांव जमाल की सैनिक अकैडमी के सभागार में हुआ। जानकारी देते हुए जगजीवन
राम सोनी प्रदेश सचिव  स्वर्णकार संघ हरियाणा एवं जिला मीडिया प्रभारी स्वर्णकार संघ जिला सिरसा ने बताया
कि कार्यक्रम में स्वर्णकार संघ (रजि-3545) हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष जोगेंद्र वर्मा रोहतक ने बतौर मुख्य अतिथि,
जबकि स्वर्णकार संघ हरियाणा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जयपाल सिंह लाम्बा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में
शिरकत की। सर्वप्रथम जिला स्वर्णकार संघ के सभी पदाधिकारियों को साथ में समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को
पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। जिला प्रधान ने सभी का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
जिला प्रधान प्रभु दयाल सोनी ने कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के भाइयों की भीड़ देखकर कहा कि देशभर के कोने-
कोने से पहुंचे स्वर्णकार भाइयों ने इस कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए हैं। स्वर्णकार समाज की एकता के लिए यह
कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की चर्चा आज देश और विदेश में भी हो रही है। पूरा
स्वर्णकार समाज इस समारोह की बखूबी सराहना कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेशाध्यक्ष जोगेंद्र वर्मा ने
स्वर्णकार व्यापार में आ रही दिक्कतों के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने मध्य प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा
प्रदेश में भी स्वर्ण कला बोर्ड के गठन को लेकर चर्चा की। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जयपाल लांबा, प्रदेश वरिष्ठ उप
प्रधान राजकुमार लांबा व उपस्थित हरियाणा प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेवारी निभाने का
आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रधान प्रभु दयाल सोनी की अध्यक्षता में बहुत कम सयम में इतने अच्छे
कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए पूरा स्वर्णकार समाज बधाई का पात्र है। हरियाणा प्रदेश के अन्य जिलों को भी
इसका अनुसरण करना चाहिए व हाथ से हाथ मिला कर पूरे स्वर्णकार समाज की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहना


चाहिए। हरियाणा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी लांबा ने पूरे जोर-शोर के साथ हरियाणा में स्वर्णकार
कला बोर्ड बनवाने के लिए हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष जोगेंद्र वर्मा के नेतृत्व में जल्दी ही इसके लिए प्रयास शुरू किए
जाने का आह्वान किया। जिला प्रधान प्रभु दयाल सोनी ने समारोह में मंच के माध्यम से समस्त स्वर्णकार समाज
को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सिरसा जिला के स्वर्णकार समाज के हित के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। ज्वैलर्स
भाइयों को आ रही परेशानियों से भी छुटकारा दिलवाया जाएगा। हरियाणा राज्य से सभी जिला व सभी तहसीलों के
प्रधान व समस्त कार्यकारिणी वह पदाधिकारी समारोह में अपना कीमती समय निकालकर पहुंचे साथ में हरियाणा
पंजाब राजस्थान सेवी स्वर्णकार बंधु जन पधारें पधारे हुए सभी बंधु जनों का स्वर्णकार संघ जिला प्रधान प्रभु
दयाल सोनी ने समाज के सभी बंधुओं का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया।