Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही ट्रेन चलने को लेकर आई ये बड़ी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के सामने आने के साथ ही भारतीय रेलवे ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने 3 मई तक के लिए रेलों का परिचालन रोक दिया। इस दौरान सारी यात्री सेवाएं रुकी रहेंगी।

कोरोना संकट के चलते रेलवे का संचालन रोकने की पहल की गई थी। इसके पीछे वजह यह थी कि कोरोना संक्रमित लोगों की खेप एक जगह से दूसरी जगह जाने से रोकी जा सके। इससे पहले इस तरह की खबरें सामने आ रहीं थीं कि कुछ शर्तों के साथ रेलवे के परिचालन की इजाजत दी जा सकती है।

मगर रेल मंत्रालय ने इस संदर्भ में स्थितियां साफ कर दी हैं। इस बीच 15 अप्रैल से जिन ट्रेनों में बुकिंग की गई थी, उनके टिकट आटोमैटिक ही वापस हो जाएंगे। ये सारी बुकिंग ई टिकट के जरिए हुईं थीे।