Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विदाई समारोह में स्कूल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

सिरसा

सेठ सागरमल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सदियों से चली आ
रही प्रथा के अनुसार जब 12वीं कक्षा के विद्यार्थी विद्यालय छोडऩे के लिए तैयार होते हैं तो उनके सम्मान के लिए
विद्यालय द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। इस प्रथा का निर्वाह करने के लिए जैन विद्यालय
द्वारा भी विद्यालय प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष विद्यालय प्रबंधक कमेटी
द्वारा विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम ना आयोजित कर पीवीआर में मूवी व


दोपहर  के भोजन की व्यवस्था कर विद्यार्थियों को अनोखा उपहार प्रदान किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य
की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस उपहार व मंगल कामना को प्राप्त कर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी व
विद्यालय स्टाफ  स्वयं को प्रफुल्लित महसूस करते नजर आए। सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने विद्यालय
प्रबंधक कमेटी का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। स्कूल प्राचार्या रेणू बाला और सीनियर को-ऑर्डिनेटर सोनिया जैन
ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर माता-पिता, अध्यापक एवं विद्यालय का नाम
रोशन करें।