Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीएम मोदी ने क्यों किया अटल बिहारी वाजपेयी की कविता वाला वीडियो ट्वीट

लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए लोगों से अपील की है कि रविवार को सभी लोग रात के 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट्स बंद कर मोमबत्ती, दीया, फ्लैशलाइट्स जलाएं। उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, ” आओ दीया जलाएं”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की वो वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपनी मशहूर कविता ”आओ फिर से दीया जलाएं” पढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से लाइट बंद कर दीया जलाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा,” हम पांच अप्रैल रविवार को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर के नौ मिनट तक घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती या मोबाइल की लाइट जलाए। दुनिया को प्रकाश की ओर जाना है। ऐसा करने से एहसास होगा कि हम अकेले नहीं हैं।”