Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तेज गति से होगा गेहूं का उठान, किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला की मंडियों से गेहूं का उठान तेजी से किया जाएगा। किसानों को उनकी
फसल बिक्री करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जल्द ही मंडियों से उठान कार्य गेहंू की
आवक अनुसार हो जाएगा। पिछले दो दिनों में गेहूं की उठान प्रक्रिया में तेजी लाई गई।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बुधवार को सिरसा अनाज मंडी का दौरा कर गेहूं खरीद प्रक्रिया व उठान कार्यों का निरीक्षण
किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उठान कार्य में तेजी लाने को कहा। इस
अवसर पर एसडीए राजेंद्र कुमार, डीएमईओ चरण सिंह गिल, डीएफएससी कप्तान सिंह व डीएम हैफेड मांगे राम
सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गेट पास की ली जानकारी, किसानों से भी की बातचीत :
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अपने अनाज मंडी के दौरे के शुरुआत में ही सबसे पहले गेट पास प्रक्रिया को जांचा। इसके


लिए वे स्वयं गेट पास रूम में गए और वहां ऑपरेटर से गेट पास जारी करने के संबंध में पूरी जानकारी ली। इस
दौरान उन्होंने संबंधित किसान से भी गेहूं के उत्पादन एवं आवक बारे जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों
से कहा कि गेट पास में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। यदि पोर्टल पर किसान को सूचना
प्रदर्शित नहीं हो रही है, तो दूरभाष पर किसान को सूचित किया जाए।

मापक यंत्र से जांची गेहूं की नमी, तुलाई करवा किया कांटे का निरीक्षण :
उपायुक्त ने अनाज मंडी में गेहूं की ढेरी पर जाकर नमी मापक यंत्र से स्वयं गेहूं की नमी की जांच की। इसी प्रकार
गेहूं की तुलवाई करवाकर कांटे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फसल की नमी की मात्रा
को नियमानुसार चेक कर खरीद करें, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
मंडियों में बारदाने की पूरी व्यवस्था की जाए ताकि फसल उठान में परेशानी का सामना न करना पड़े।
गेहूं उठान कर रहे ट्रकों को किया वेरीफाई, कोताही बरतने वाले ठेकेदार को किया नोटिस :
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि गेहूं का उठान कार्य तेजी से हो और किसानों को कोई
परेशानी न हो। इसके लिए जहां ट्रकों को फिजिकली वेरीफाई किया गया है। कोताही बरतने वाले ठेकेदार को नोटिस
भी किया है। इन्हें लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उठान कार्य में किसी प्रकार की कोताही
बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठेकेदार को निर्देश दिए है कि आवश्यकता अनुसार ट्रक भिजवाना सुनिश्चित करें।
पिछले दो दिनों में उठान में आई तेजी, उठान कार्य को दी जाएगी ओर गति :
ु उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला की मंडियों से अब तक 65 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है।
पिछले दो दिनों में उठान कार्य में तेजी आई है। पिछले दो दिनों से 20 से 24 हजार मीट्रिक टन प्रतिदिन गेहूं का
उठान हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास इसे बढाकर 30 से 35 हजार मीट्रिक टन तक ले जाने का है, ताकि
मंडियों में आई गेहूं की आवक को कवर करते हुए आवक अनुसार गेहूं का उठान हो सके।
अधिकारी उठान प्रक्रिया में लाएं तेजी, किसानों को ना हो कोई परेशानी :
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंडी में निरीक्षण से पूर्व अधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय में गेहूं उठान व अन्य प्रबंधों
कार्यों संबंधी समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उठान कार्य में तेजी लाई जाए।
इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही मंडी में पानी, बिजली, सड़क आदि की
व्यवस्था सुचारु रुप से सुनिश्चित की जाए। बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम
सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, सीटीएम अजय सिंह, डीएमईओ चरण सिंह गिल,
डीएफएससी कप्तान सिंह, डीएम हेफेड मांगे राम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।