Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सरकार ने तुरंत गेहूं व सरसों का उठान व भुगतान नहीं किया तो प्रदेशभर की मंडियां बंद कर दी जाएगी- बजरंग गर्ग

सिरसा

अनाज मंडी में आढ़तियों की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार
मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन‌ बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक
में गेहूं का उठान ना होने पर गंभीर चिंता प्रकट की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मीटिंग
के उपरांत गेहूं व सरसों खरीद का जायजा लेते हुए कहा कि सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण
मंडियों में गेहूं खरीद का उठान ना होने से मंडियां गेहूं से भरी हुई है। यहां तक की मंडियां गेहूं से भर जाने के
कारण किसान की गेहूं मंडियों के बाहर सड़कों पर पड़ी है। श्री गर्ग ने कहा कि सरकार के गेहूं व सरसों खरीद
के सभी दावे पूरी तरह से फेल सिद्ध हुए हैं। गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू होने के बाद भी 19 दिन
बीत जाने के बाद भी गेहूं खरीद का उठान सिर्फ 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक हुआ है। मंडियों से गेहूं
खरीद का उठान ना होने से किसान व आढ़तियों को बड़ी भारी दिक्कत आ रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि


सरकारी अधिकारी पैसे खाने के चक्कर में जानबूझकर गेहूं उठान व गेहूं एफसीआई के गोदामों में उतारने
में जानबूझकर देरी कर रहे हैं। जिसके कारण किसान व आढ़ती बड़ा भारी परेशान है। बजरंग गर्ग ने
एसडीएम, डीएम एफसीआई व सरकारी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से गेहूं व सरसों उठाने के लिए कहा
और श्री गर्ग ने कहा कि अगर तुरंत प्रभाव से मंडियों में  गेहूं व सरसों का उठान नहीं किया तो हरियाणा की
मंडियों को बंद कर दिया जाएगा। श्री गर्ग ने कहा कि बेमौसमी बारिश के कारण गेहूं व सरसों जो खराब हुई
है उससे किसान पहले ही बर्बादी के कगार पर है ऊपर से सरकार द्वारा किसानों की सरसों एमएसपी 5450
रुपए पर खरीद ना करने से किसानों को मजबूरी में अपनी सरसों औने-पौने दाम 4500 से 5000 रुपए प्रति
क्विंटल तक बेचनी पड़ रही है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बजरंग गर्ग ने
कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कृषि मंत्री जेपी दलाल बार-बार गेहूं व सरसों की सही खरीद होने
और गेहूं व सरसों का उठान होने के दावे की पोल चंडीगढ़ मीटिंग में भाजपा के विधायकों ने मुख्यमंत्री के
सामने खोल कर रख दी। भाजपा विधायकों ने स्पष्ट कहा था कि सरकारी अधिकारी ना तो समय पर
खरीद कर रहे ना ही गेहूं का उठान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को झूठी ब्यान बाजी करने की बजाएं तुरंत प्रभाव
से गेहूं व सरसों की खरीद, उठान व तुरंत फसल का भुगतान करना चाहिए जो भी सरकारी अधिकारी पैसे
खाने के चक्कर में देरी करे सरकार को उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जबकि मार्केट

बोर्ड, फ़ूड सप्लाई व एफसीआई विभाग के अधिकारी खुले आम पैसे खाने का खेला खेल रहे हैं। बजरंग गर्ग
ने कहा कि मौसम विभाग व हरियाणा में तीन-चार दिन हल्की बारिश होने व आंधी चलने का बात कहीं जा
रही है अगर हरियाणा में बारिश हो जाती है तो खुले आसमान में जो गेहूं व सरसों पड़ी है। उसके खराब होने
का डर किसानों को सता रहा है। श्री गर्ग ने सरकार से अपील की है कि अनाज की खरीद ऑनलाइन व
ऑफलाइन दोनों तरह से करनी चाहिए ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में दिक्कतों का सामना ना
करना पड़े। इस अवसर पर कालावाली विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद चरणजीत रोड़ी, आढ़ती
एसोसिएशन प्रधान मनोहर मेहता, उप प्रधान प्रेम बाजार, सचिव दीपक मित्तल,पूर्व प्रधान हरदीप
सरकारिया, व्यापार मंडल के प्रदेश उप प्रधान आनंद बियानी, प्रदेश सचिव सुधीर ललित, नरेंद्र सेठी,
ट्रांसपोर्ट यूनियन प्रधान मंजीत सिंह, सतीश अरोड़ा, भूषण मेहता, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री
राजकुमार शर्मा, भुनवेश मेहता रानियां, राजेश चडीवालों आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।