Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

WHATSAPP पर आये ये मैसेज, तो तुरंत करे डिलीट, वरना…….

whatsapp_59318a1893aecआज के समय में सोशल नेटवर्किंग साइट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में व्हाट्सएप का इस्तेमाल भी किया जा रहा है किन्तु आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे है, जो आपको हैरान कर देगी. और आपने इसे इग्नोर किया तो आप बड़ी मुसीबत में भी फँस सकते हो. कई बार whatsapp पर कोई ऐसा मैसेज आ जाता है, जिसमें कहा जाता है  कि व्हाट्सएप का सब्सक्रीप्शन खत्म हो चुका है, इसके साथ एक लिंक भी दिया जाता है और मैसेज में लिखा होता  है कि लिंक पर क्लिक करके आप 0.99 ब्रिटिश पाउंड में लाइफटाइम सब्सक्रीप्शन पा सकते हैं. किन्तु आपके लिए यह मैसेज मुसीबत पैदा कर सकता है.

अगर आप इस तरह की किसी भी लिंक को क्लिक करते है तो आपके स्मार्टफोन में हैकर्स मैलवेयर डाल सकते है. क्योंकि ये लिंक एक तरह का मैलवेयर है.

आपके लिए सही होगा की आप ऐसे किसी भी मैसेज या लिंक पर क्लिक ना करे साथ ही दुसरो लोगो के साथ शेयर भी ना करे. ऐसा मैसेज आने पर तुरंत उसे डिलीट कर दे. नहीं तो हैकर्स आपका डाटा चोरी कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.