Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वाराणसी: क्या हुआ ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दूसरे दिन

वाराणसी के श्रृंगार गौरी विवाद में लगातार दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ, दूसरे दिन सर्वे का काम 12 बजे पूरा होना था लेकिन सर्वे निर्धारित समय से अधिक वक्त तक चला. सर्वे करने ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची टीम के सदस्य परिसर से बाहर आ गए हैं।ज्ञानवापी सर्वे के दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबदों और दीवारों का सर्वे हुआ, अब कहा जा रहा है कि कल भी सर्वे होगा,कल सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच फिर सर्वे होने की बात कही जा रही है, कुछ वकीलों का कहना है कि सर्वे कोर्ट की ओर से निर्धारित समय 8 से 12 बजे के बीच ही सर्वे किया जाएगा।ज्ञानवापी सर्वे के दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबदों और दीवारों का सर्वे हुआ, अब कहा जा रहा है कि कल भी सर्वे होगा।

कल सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच फिर सर्वे होने की बात कही जा रही है. कुछ वकीलों का कहना है कि सर्वे कोर्ट की ओर से निर्धारित समय 8 से 12 बजे के बीच ही सर्वे किया जाएगा, इससे पहले सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट के आदेश पर सर्वे के लिए वादी और प्रतिवादी पक्ष के साथ ही कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रतिनिधियों का दल ज्ञानवापी मस्जिद पहुंचा था. एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की मांग कोर्ट से खारिज किए जाने के बाद सर्वे का आज दूसरा दिन था।हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन और हरिशंकर जैन के मुताबिक बहुत सी ऐसी चीजें उन्हें पहले दिन के सर्वे में दिखाई दी हैं जो आज तक लोगों ने नहीं देखी. 1992 के बाद से आज तक कोई भी तहखाने के कमरों में नहीं गया था लेकिन अब सब कुछ सामने आएगा, उम्मीद जताई जा रही है कि सर्वे पूरा होने के बाद इस संबंध में जानकारी निकल कर सामने आ सकती है कि इस दौरान क्या-क्या मिला ,14 मई को भी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे हुआ था, इस दौरान वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश भी मौजूद थे डीएम ने सर्वे के बाद दावा किया था कि करीब 50 फीसदी सर्वे हो गया है, उन्होंने 15 मई को भी सुबह 8 बजे से फिर सर्वे कराए जाने की जानकारी दी थी