Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गणपति उत्सव के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनों के चार और फेरे चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा कोंकण क्षेत्र की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर गणपति फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के 4 और फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। ये फेरे गणपति फेस्टिवल 2021 के दौरान विभिन्न गंतव्यों के लिए पहले से घोषित 38 फेरों के अतिरिक्त हैं। इस प्रकार सितम्बर, 2021 के महीने में गणपति स्पेशल ट्रेनों के कुल 42 फेरे चलाए जाएंगे। 8 ट्रेनें पहले अधिसूचित की गई थीं, जो वाया वसई रोड, मडगांव, सुरतकल और कुडाल जैसे विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाई जाने वाली हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09193 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव स्पशेल ट्रेन मंगलवार, 7 सितम्बर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान कर 01.00 बजे वसई रोड तथा अगले दिन 15.00 बजे मडगांव पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09194 मडगांव-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन बुधवार, 8 सितंबर, 2021 को मडगांव से 20.30 बजे प्रस्थान कर 09.35 बजे वसई रोड पहुंचेगी तथा अगले दिन 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर और एसी चेयर कार कोच शामिल हैं।

इसी तरह ट्रेन संख्या 09195 उधना-मडगांव स्पेशल ट्रेन गुरुवार, 9 सितंबर, 2021 को उधना से 15.25 बजे प्रस्थान कर 19.00 बजे वसई रोड पहुंचेगी तथा अगले दिन 09.05 बजे मडगांव पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09196 मडगांव-उधना स्पेशल ट्रेन शुक्रवार, 10 सितंबर, 2021 को मडगांव से 11.30 बजे प्रस्थान कर 00.25 बजे वसई रोड पहुंचेगी तथा अगले दिन 05.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09193 एवं 09195 की बुकिंग 31 अगस्त, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ये ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।