Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पश्चिम बंगाल सरकार का नशे पर प्रहार, गुटखा-पान मसाला पर लगाया बैन

 

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में गुटखा और पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर पूर्ण प्र​तिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार का ये आदेश सात नवम्बर से लागू होगा।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि किसी भी दुकान अथवा गोदाम में अगर पान मसाला और गुटखा आदि पाया गया तो मालिकों के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राज्य खाद्य सुरक्षा आयुक्त तपन कांति रूद्र ने यह निर्देशिका जारी की है। इस निर्देशिका में सिगरेट, खैनी, बीड़ी आदि की खरीद-बिक्री पर किसी तरह की कोई निषेधाज्ञा का जिक्र नहीं है। कुछ साल पहले भी इसी तरह बंगाल सरकार ने गुटखा और तंबाकू पर भी प्रतिबंध लगाया था लेकिन उसका बहुत अधिक लाभ नहीं हुआ।