Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

देश में पांच हजार एमएएच बैटरी वाला वीवो यू20 लॉन्च

 

 

भारत में अपनी यू सीरीज का विस्तार करते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत से अपना यू20 स्मार्टफोन लॉन्च किया।

वीवो यू10 का अपग्रेड वर्जन है वीवो वीवो यू20। वीवो ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और सेल्फी के लिए भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो यू20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है जो स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट की तुलना में 25 प्रतिशत बूस्ट प्रदान करता है। वीवो यू20 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट डुअल-इंज़न फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

भारत में वीवो यू20 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है। वीवो यू20 के दो कलर वेरिएंट हैं, रेसिंग ब्लैक और ब्लैज़ ब्लू। वीवो यू20 की पहली सेल 28 नवंबर दोपहर 12 बजे होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वीवो ब्रांड के इस लेटेस्ट फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक साइट वीवो ई-स्टोर पर होगी।

वीवो यू20 के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी, साथ ही ग्राहकों की सहूलियत के लिए 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है।

वीवो U20 के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम वाला वीवो यू20 स्मार्टफोन Android Pie पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत और पिक ब्राइटनेस 480 निट्स है। वीवो का दावा है कि फोन को Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, इसका मतलब यूज़र्स Netflix और Amazon Prime वीडियो के हाई-रिजॉल्यूशन कंटेंट को आसानी से देख पाएंगे।

वीवो यू20 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए वीवो यू20 में 64 जीबी (यूएफएस 2.1 स्टोरेज) है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनॉस शामिल है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। वीवो यू20 की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो यह 162.15 x 76.47 x 8.89 मिलीमीटर और वज़न 193 ग्राम है।

वीवो यू20 कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। Sony IMX499 सेंसर और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 2.2 और अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।