Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के कम क्र रहें ब्यूटी, विटामिन ऐसे दूर करेगा समस्या

अक्सर महिलाओं के माँ बनने के बाद शरीर पर स्‍ट्रेच मार्क्‍स हो  जाते हैं जो (stretch marks) लंबे समय तक शरीर पर दिखाई देते हैं. हालांकि इससे किसी की भी सुंदरता कम नहीं होती. कई महिलाएं इसे छुपाती फिरती हैं और इसके लिए कई तरह की क्रीम भी इस्तेमाल करती रहती हैं.

अगर आप भी पर आप इनसे छुटकारा पानी चाहती हैं, तो जरूरी है कि पहले दिन से ही अपनी डाइट का ध्‍यान रखें. इसी से छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ टिप्स  बता देते हैं जिससे आपको भी इन्हें छुपाने की जरूरत नहीं होगी.

कई फल और सब्जियों में पाया जाने वाला यह सबसे जरूरी विटामिन है. इसके लिए आप गाजर, फिश, एप्रीकॉट और बेल आदि का सेवन कर सकती हैं. यह भी आपकी स्किन को रिपेयर करने में मददगार है.

विटामिन सी

नींबू, आंवला, संतरा, अंगूर, शिमला मिर्च आदि में पाया जाने वाला विटामिन सी चेहरे के ग्‍लो के साथ-साथ स्‍ट्रेच मार्क्‍स को दूर करने में भी लाभकारी है. ये आपकी स्किन में कॉलेजन प्रॉडक्शन बढ़ाने के साथ-साथ स्किन को नया बनाता है.

विटामिन ई

यह एक जरूरी ब्‍यूटी विटामिन है. यह आपके डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर कर स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने में मदद करता है. अपनी स्किन पर विटामिन ई युक्त बॉडी लोशन लगाएं. आप चाहें तो स्ट्रेच मार्क्स पर रात को सोते समय विटामिन ई कैप्सूल भी लगा सकती हैं. पर सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि अपनी डाइट में एवाकाडो, बादाम, पालक, सरसों के बीज आदि को शामिल करें.

विटामिन के

बहुत कम लोग विटामिन K  की आवश्‍यकता के बारे में जागरुक होते हैं. विटामिन K के लिए अपनी डाइट में स्प्राउट्स, कैबेज और स्प्रिंग ऑनियन को शामिल करें.  यह स्ट्रेच मार्क्स को हल्का करने के अलावा डार्क सर्कल्स को भी दूर करता है.