Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विद्यार्थियों को स्वेटर-जूते वितरित कर मनाया वीर बाल दिवस

सिरसा

राजकीय उच्च विद्यालय शाहपुर बेगू में वीर बाल दिवस बड़ी श्रद्धा एवं सम्मानपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण एवं कविताओं के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की कुर्बानियों को स्मरण किया। गुरु जी के छोटे साहबजादे जोरावर सिंह फतेह सिंह की कुर्बानीयों की लघु नाटिका देखते हुए सभी की आंखें नम हो गई। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक हरबंस नारंग , हरिओम भारद्वाज, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं प्रांतीय संयोजक प्रमोद मोहन गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय शाहपुर बेगू में लगभग दो सौ विद्यार्थियों को स्वेटर एवं जूत्ते वितरित किये गए। विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रहे सतपाल सेठी, अशोक तनेजा, चंद्र तनेजा धर्मेंद्र गंभीर एवं सुनील कुमार के मित्र मंडल ने विद्यालय के छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्वेटर एवं जूते वितरित किए तथा सुप्रसिद्ध समाजसेवी

सुरेश महिपाल एवं अंकित महिपाल ने नवमी एवं दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। इसी कड़ी में पंडित जगदीश चंद्र शास्त्री स्मृति न्यास की ओर से प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए तथा स्मृति न्यास की ओर से गांव के सरपंच प्रतिनिधि गुरतेज सिंह समाजसेवी विजय कुमार, चंद्र तनेजा, सतपाल सेठी, अशोक तनेजा, धर्मेंद्र गंभीर एवं सुनील कुमार, सुरेश महिपाल एवं अंकित महिपाल को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या द्वारा सभी मेहमानों का स्वागत तथा विस्तार से देश व धर्म के लिए सिख गुरुओं की कुर्बानियों के बारे में बच्चों का ज्ञान वर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ  से राजेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, अश्वनी कुमार, गौरव गिरी, सुलोचना कारगवाल, मीना रानी, रेखा, सुषमा, अजय, सुरेंद्र, संजय, सुखवीर उपस्थित रहे।