Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जिला जेल में माइक्रो सर्विस कैंप का आयोजन, विभिन्न विभागों ने दी सेवाएं

सिरसा, 30 अगस्त।।।।( सतीश बंसल )

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरमैन वाणी गोपाल शर्मा के आदेशानुसार व सचिव अनुराधा के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला जेल में माइक्रो सर्विस कैंप लगाया गया। कैंप में श्रम विभाग, डीआईओ एनआईसी, आधार कार्ड, बैंक, नागरिक अस्पताल, महिला व बाल विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया तथा कैदियों व बंदियों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कैंप में नागरिक अस्पताल की चिकित्सकों की टीम ने 393 कैदियों व बंदियों की मेडिकल जांच की। इस कैंप में मनो चिकित्सक डा. मनप्रीत सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विकास कंबोज, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. आरुषि कक्कड़, दंत रोग विशेषज्ञ डा. प्रेम कांता व शिखा चौधरी, इ.एन.टी. की डा. श्वेता डूडी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सिमरन इत्यादि मेडिकल टीम ने वहां मौजूद सभी कैदियों/बंदियों की जांच की व काउंसिलिंग की।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता स्मिपल रानी ने बंदियों व कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से बताया तथा डीआईओ, एनआईसी की टीम ने वहां उपस्थित बंदियों व कैदियों के आधार कार्ड बनाने और पंजाब नेशनल बैंक से आई टीम ने वहां उपस्थित बंदियों व कैदियों के बैंक खाते खुलवाए। मौके पर जेल सुपरिटेंडेंट सतविंद्र कुमार, डीएसपी मोहन व रमेश कुमार उपस्थित थे।

ंसिरसा, 30 अगस्त