Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सामाजिक एकता के बिना किसी भी समाज का उत्थान सम्भव नहीं : जांगड़ा

सिरसा 17 अक्तूबर ।।(सतीश बंसल) – किसी-भी वर्ग या जाति के उत्थान के लिए उसका सामाजिक रूप से
एकमत होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि जो जाति या समाज वैचारिक एवं सामाजिक रूप से एक नहीं होता वह
किसी-भी क्षेत्र में उन्नति नहीं कर सकता, फिर भले ही वो राजनीति का क्षेत्र हो या फिर आर्थिक या शैक्षणिक क्षेत्र
हो। यह बात हरियाणा जांगिड़ ब्रा. महासभा की प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष पद के उम्मीदवार एवं सेवानिवृत्त एस.ई.
सोहन लाल जांगड़ा ने विश्वकर्मा धर्मशाला मन्दिर ट्रस्ट के पूर्व प्रधान स्व० केसर देव सुथार के निवास स्थान पर
सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश जांगिड़ ब्रा.
सभा के चुनावों के तुरन्त बाद प्रदेशभर के विश्वकर्मा समाज की एकता के लिए हम वार्ड और पंचायत स्तर पर एक
विशेष अभियान चलाएंगे जिससे कि विश्वकर्मा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी संगठन का लाभ
मिल सके।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त सैशन जज जयसिंह जांगड़ा ने कहा कि हमारा समाज राजनीति के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा
हुआ है। हमें अपनी युवा राजनीतिक प्रतिभाओं को उनका राजनीति के क्षेत्र में आने के लिए सहयोग करना चाहिए
क्योंकि प्रजातंत्र में सत्ता में समान हिस्सेदारी सामाजिक न्याय की पहली शर्त है। विश्वकर्मा में ऐसी अनेक
कुरीतियांं हैं तथा इनके कारण समाज आथर््िाक रूप से पिछड़ता जा रहा है, जो एक चिंतनीय विषय है। इस
अवसर पर अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार रोहलीवाल, जांगिड़ सभा के
प्रधान मनीराम जांगड़ा, विश्वकर्मा धर्मशाला मन्दिर ट्रस्ट के प्रधान दाऊद सुथार छतरियां, पूर्व प्रधान आनन्द
जांगड़ा, जांगिड़ सभा केे पूर्व प्रधान पवन जांगड़ा, रमेश सुथार, जयराज सुथार, कमल सुथार, भाल सिंह सुथार
सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।