Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

साधना गुप्ता के निधन पर यूपी के सीएम योगी ने दुख जताया और फिर वो उनको श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और यूपी के सीएम योगी की एक तस्वीर चर्चा में हैं। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी धुर विरोधी पार्टियां हैं। यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान अखिलेश यादव और योगी के बीच जमकर शब्दों के तीर चलाए गए। आज इस तस्वीर को देखकर बशीर बद्र साहब का लिखा याद आ गया। मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया। 62 साल की साधना गुप्ता मूल रूप से यूपी के इटावा के बिधुना की रहने वाली थी। उनके निधन पर यूपी के सीएम योगी ने दुख जताया और फिर वो उनको श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे। वायरल हो रही तस्वीर में मुलायम सिंह यादव बिस्तर पर बैठे हुए हैं। वहीं योगी ने उनका हाथ पकड़ा और उनको ढांढस बंधाया। इस दौरान दोनों के चेहरों में जो भाव हैं वो बताते हैं कि राजनीति से अलग व्यक्तिगत तौर पर जीवन अलग होता है। योगी आदित्यनाथ काफी देर से उनके पास बैठे और बातचीत करते रहे। मुलायम सिंह यादव और योगी आदित्यनाथ की वायरल तस्वीर में बीजेपी नेता अपर्णा यादव भी खड़ी हैं। उनके पास प्रतीक यादव और अखिलेश यादव भी दिखाई दे रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक मतभेदों की एक बड़ी दीवार इन दोनों पार्टियों के बीच खड़ी थी।

इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच लड़ाई भी थी। दोनों के बीच एक दूसरे पर खूब टिप्पणियां की। योगी ने मुलायम सिंह यादव के बयानों पर भी खूब चुटकियां ली थीं। मगर आज राजनीति नहीं बल्कि ग़मगीन परिवार को ढांढस दिलाने का वक्त था। सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ की जा रही है। लोग कह रहे हैं कि असली राजनीति का उदाहरण ये है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव  की पत्नी साधना गुप्ता  नहीं रहीं। एक जुलाई से वह फेफड़े के संक्रमण की वजह से गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं। निधन के वक्त मुलायम उनके साथ ही थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम को फोन कर सांत्वना दी है। मुलायम और साधना का रिश्ता अस्सी के दशक से था और 2003 में दोनों ने एक साधारण समारोह में विवाह किया। यह विवाह मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद हुआ। कहा जाता है कि मुलायम साधना को अपने के लिए ‘लकी’ मानते थे, क्योंकि उनके संपर्क में आने के बाद ही वह पहली बार सीएम बने थे।